भोपाल :- राज्यपाल से मिलने शिवराज और सिंधिया पहुंचे राजभवन, विधानसभा सचिवालय में डीजीपी से सिंधिया समर्थक विधायकों के लिए मांगी सुरक्षा
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- भोपाल में लगातार सियासत का महासंग्राम छिड़ा हुआ है। दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से मिले राज्यपाल से मिलकर 3 पेज के पत्र के माध्यम से भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है और साथ ही साथ बीते 1 हफ्ते के सभी राजनैतिक घटनाक्रम की जानकारी दी है।
इसी बीच खबर यह है कि राज्यपाल से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हाल ही में भाजपा में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब 15 मिनट तक राज्यपाल से चर्चा की। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर भी राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे थे।
कमलनाथ के पत्र लिखने के बाद भाजपा अपना पक्ष रखने के लिए राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राज भवन पहुंची. भाजपा चाहती है कि अभिभाषण के पहले फ्लोर टेस्ट हो जाए क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या कम है।
थोड़े ही देर में कांग्रेस खेमे के विधायक भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं
भोपाल विधानसभा सचिवालय में डीजीपी से सिंधिया समर्थक विधायकों के लिए सुरक्षा की मांग की है। जिसमे उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को तैनात करने का प्रस्ताव रखा है।