रंग बदलती सियासत,बड़ी संकट में कमलनाथ सरकार
भोपाल :- आज की बड़ी खबर यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) भाजपा(BJP) ज्वाइन कर सकते हैं।
साथ ही साथ खबर यह भी आई है कि जो कांग्रेस के विधायक हैं वह 9:00 बजे तक राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी(Pink City)यानी जयपुर पहुंच सकते हैं। सिंधिया कुछ ही वक्त में अपने निवास स्थान से निकलने वाले हैं वह दिल्ली के गुरुग्राम के होटल में जाएंगे जहां पर भाजपा के विधायक ठहरे हुए हैं। भाजपा निरंतर अपने विधायकों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। साथ ही साथ यह भी बता दें कि सिंधिया के साथ शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)भी गुरुग्राम जाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargeeya) और शिवराज सिंह चौहान उस दौरान भी मौजूद थी जब रात के 1:00 बजे विधायकों को गुरुग्राम में मानेसरआईटीसी ग्रैंड होटल में शिफ्ट किया गया था।
कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों और नेताओं का मानना है कि चनिया के जाने के पीछे आलाकमान जिम्मेदार है पूरे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा है।
लोगों का कहना है कि सिंधिया का कोई भी पद ना देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूल की है।