भोपाल :- सीएम शिवराज होंगे आज तीन बैठकों में शामिल, यहां जानिए किन विषयों पर होगी चर्चा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- शिवराज सिंह चौहान कुछ ही वक्त में अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. इस विशेष बैठक में कोरोना विषय मुख्य रहेगा. कोरोना को लेकर प्रदेश में क्या-क्या सुधार बदलाव और नियम लागू करने हैं उन विषयों पर चर्चा होगी.
आपको यह भी बता दें कि सीएम शिवराज आज तीन बैठकों में शामिल होंगे. थोड़ी ही देर में वित्त विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर वह चर्चा करेंगे. बता दे कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर देश का हॉटस्पॉट बन गया है. इंदौर के बाद प्रदेश की राजधानी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं प्रदेश में अब तक मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हो पाया है. जिसको लेकर महामारी के साथ-साथ मध्य प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है.
चर्चा इन विषयों पर होगी:-
किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज से सहकारी बैंकों पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा की जाएगी.
सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल और साथ ही साथ डॉक्टर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
वित्त और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना पर चर्चा की जाएगी.