पीने का पानी पहुँचे न पहुँचे घरों में, वो हर घर बोतल ज़रूर पहुँचाएँगे – कवि शिवराज

भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- शिवराज सिंह का सियासी हमला काफी दिनों से कमलनाथ सरकार पर तेज़ है।
एक तरफ कमलनाथ माफिया को खत्म करने का दावा करते हैं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसी प्रदेश को मदिराप्रदेश बता रहे हैं।
सिर्फ बताने तक ही शिवराज का बयान सीमित नहीं रहा, आज उन्होंने “मध्यप्रदेश बिकम्स मदिराप्रदेश” पर एक कविता बनाते हुए ट्वीट कर दिया।
वो गाँव-गाँव अब जाएँगे वो हर शहर के गली-मोहल्ले जाएँगे पीने का पानी पहुँचे न पहुँचे घरों में मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने, — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2020 “>http:// वो गाँव-गाँव अब जाएँगे वो हर शहर के गली-मोहल्ले जाएँगे पीने का पानी पहुँचे न पहुँचे घरों में मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने, — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2020
शराब उपदुकान खुलवाएँगे।
शराब उपदुकान बनवाएँगे।
वो हर घर बौतल ज़रूर पहुँचाएँगे।
वो उसे मदिराप्रदेश बनाएँगे।
शराब उपदुकान खुलवाएँगे।
शराब उपदुकान बनवाएँगे।
वो हर घर बौतल ज़रूर पहुँचाएँगे।
वो उसे मदिराप्रदेश बनाएँगे।
विपक्ष पार्टी में खलबली मच गई।
शिवराज का कहना है कि कमलनाथ सरकार पूरे प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने की जगह भ्रष्टाचार और गंदगी को बढ़ावा दे रही है।
शिवराज सिंह ने कहा है कि जब हमारी सरकार थी, तब हमने तय किया था कि राज्य में कोई नई शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी और हमने उस समय भी पहले से मौजूद शराब की दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया था।
पर कमलनाथ की सरकार में चारों तरफ शराब ही शराब की बू आ रही है।
शिवराज द्वारा ट्वीट की हुई कविता :-
वो गाँव-गाँव अब जाएँगे
शराब उपदुकान खुलवाएँगे।
वो हर शहर के गली-मोहल्ले जाएँगे
शराब उपदुकान बनवाएँगे।
पीने का पानी पहुँचे न पहुँचे घरों में
वो हर घर बोतल ज़रूर पहुँचाएँगे।
मध्यप्रदेश हमारा स्वर्णिम बने न बने,
वो उसे मदिराप्रदेश बनाएँगे।