सभी खबरें
भोपाल :- मैरियाट में रुके सभी विधायक जा रहे राजभवन, करेंगे यह बड़ी मांग
भोपाल :- बड़ी खबर अभी अभी सामने आई है। जयपुर से भोपाल आए सभी कांग्रेस के विधायक होटल मैरियाट में रुके हुए हैं। अब वह 12 बजे राजभवन जाएंगे उनका कहना है कि हमारे विधायकों को बेंगलुरु में भाजपा द्वारा बंधक बना कर रखा गया है। अब सभी विधायक राजभवन जाकर बेंगलुरु में उपस्थित विधायकों को वापस छुड़वाकर भोपाल बुलाने की मांग करेंगे।
एक तरफ़ा अभी कुछ वक़्त पूर्व ही विधायकों ने वीडियो जारी कर यह भी कहा है कि वह किसी बंधक में नहीं है वह अपनी स्वेच्छा से हैं क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने उन्हें बहुत बेवकूफ बनाया है अब वह किसी भी कीमत पर उनके साथ वापस नहीं जायेंगे।