भोपाल : BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा गायब, ढूंढने वाले को 10 हज़ार का इनाम देंगे कांग्रेस नेता…

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ हैं। यहां कोरोना तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा हैं। इसी बीच एक बार फिर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तलाश शुरु हो गई हैं।
अब कांग्रेस के नेता रवि सक्सेना ने सांसद साध्वी प्रज्ञा पर 10 हज़ार का इनाम घोषित किया हैं।
उन्होंने कहा, ‘भोपाल सांसद प्रज्ञा के इस संक्रमण काल में लगातार गायब रहने और भोपाल की जनता के इस विपत्ति काल में नदारद रहने पर मैं उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं।
सक्सेना ने कहा कि यह भोपाल के लोगों के लिए अत्यंत दुःख और दुर्भाग्य की बात है कि जब दवाइयों, इंजेक्शनों, वेंटिलेटरों, बिस्तरों और समुचित इलाज के अभाव में हजारों कोरोना पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं, ऐसे संकट के समय में सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां अंतर ध्यान में हैं।
इस से पहले कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (NSUI) की तरफ सेप्रदेश बीजेपी दफ्तर के बाहर सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए थे।
इतना ही नहीं उस दौरान एनएसयूआई (NSUI) की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया था की – कोरोना के काल में भोपाल सांसद साधवी प्रज्ञा भोपाल को चिंताजनक हालात में छोड़कर हुई लापता @nsui के मेडिकल विंग ने @BJP4MP कार्यालय के बाहर लापता सांसद के पोस्टर लगाकर उन्हें ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की।
बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के लापता होने के बाद इनाम की घोषणा की गई हो। इससे पहले भी पिछले साल में कोरोना काल के दौरान साध्वी प्रज्ञा के लापता होने के पोस्टर लगातार उनको ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई थी।