Bhopal: सबसे बड़ी डिनर पार्टी आज, सिंधिया-कमलनाथ आएंगे साथ साथ, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उसके बाद वो आज भोपाल समेत प्रदेश के दौरे पर आ रहे। जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और शाम को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
आज सभी की नजरें परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के घर होने वाले डिनर के आयोजन पर हैं। इस डिनर कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों के साथ साथ पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम 8 बजे सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत के घर पहुंचेंगे जहां वह डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दे कि लंबे समय बाद किसी डिनर पार्टी में सीएम कमलनाथ के साथ सिंधिया एक साथ होंगे। दरअसल कई बार सीएम कमलनाथ और सिंधिया के बीच दूरी होने की खबरें निकल कर सामने आईं थीं। यहां तक की कई बार सिंधिया पत्र लिखकर कमलनाथ का घेराव भी कर चुके हैं। ऐसे में आज सबकी नज़रे इस डिनर कार्यक्रम पर होगी।
वहीं, इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सिंधिया अपने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश में हैं, ताकि प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली होने वाली एक सीट पर उनकी दावेदारी मजबूत हो जाए। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कभी कुर्सी के लिए मोह नहीं पालने की बात कही थी।
इसके अलावा डिनर कार्यक्रम में सिंधिया और कमलनाथ के बीच राजनीतिक हालातों को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद हैं। प्रदेश में निगम मंडलों में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी डिनर में चर्चा हो सकती हैं।