भोपाल : वेतन कटौती से BHEL कर्मचारियों में नाराज़गी, हड़ताल पर जानें की चेतावनी, होगी मीटिंग
भोपाल : वेतन में कटौती होने से नाराज भेल के कॉन्टेक्ट श्रमिक एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। दरअसल, भेल में श्रमिकों के वेतन कटौती को लेकर जनवरी में हड़ताल के बाद अहम मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन भेल प्रबंधन ने अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया है।
बता दे कि यूनियन जनवरी में 6 दिन की हड़ताल कर चुका है। जिसमें भोपाल बीएचईएल को 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान सहना पड़ा था। हालांकि, क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद यूनियन ने हड़ताल को स्थगित कर दिया था।
इसी बीच आज फिर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के बंगले पर इसको लेकर मीटिंग होगी।
यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया, हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने के बाद भेल मैनेजमेंट ने विधायक के बंगले पर मीटिंग करने की बात कही है। मीटिंग में बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और श्रमिक शामिल होंगे। इसके बाद श्रमिक फैसला लेंगे।