सभी खबरें

भीमपुर : पाट रैय्यत पंचायत के  ग्रामीणों ने शिकायत किया , निर्माण कार्यो पर जाँच तक भीमपुर सीईओ ने लगाई रोक

पाट रैय्यत पंचायत के  ग्रामीणों ने शिकायत किया , निर्माण कार्यो पर जाँच तक भीमपुर सीईओ ने लगाई रोक

जिला पंचायत सीईओ को काम ना कर राशि आहरण की शुक्रवार की गई ग्रामीणों द्वारा शिकायत

भीमपुर  से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – भीमपुर ब्लॉक की पाट-रैय्यत पंचायत में बिना कार्य किये राशि आहरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुरजलाल जावलकर के साथ जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी को शिकायत की गई।जिसमे ग्रामीणों द्वारा 19 बिंदू का शिकायत पत्र दिया गया।जिसमे बिना काम किये राशि आहरण,स्टॉप डेम में प्लेट नही लगाना,सीसी रोड की नाली ना बनाना जैसे शिकायत पत्र के हर बिंदु की निष्पक्ष जाँच कराने के लिए कहा गया।शिकायत करता गंगाराम यादव ने बताया कि हमारे द्वारा शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ को शिकायत की गई,की ग्राम पंचायत द्वारा बिना कार्य किये लाखो रुपये की राशि का आहरण कर लिया गया हैं।जिसकी जाँच की जाए।जिसके बाद रविवार पंचायत के उपसरपंच सियाराम यादव द्वारा ही लेआउट  डालकर  पुलिया निर्माण कार्य महाकुंम के घर के पास 14 वित्त आयोग से शुरू कर दिया गया हैं।जिसको लेकर हमारे द्वारा मंगलवार को सीईओ भीमपुर को फिर से शिकायत की गई।की जांच नही होने तक शिकायत किये निर्माण कार्यो का काम ना कराया जाए।

वर्जन:-ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत बैतूल में शुक्रवार को शिकायत की गई।शिकायत उपरांत पंचायत द्वारा अपूर्णकार्य,अप्रारंभ निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई।वह तत्काल जिला स्तर से जाँच होने तक बंद कराए गए है।ताकि निर्माण कार्यो की जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके।
   कंचन वास्कले  मुख्यकार्यपालन अधिकारी भीमपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button