Bhima Koregaon Riot: NCP और Congress ने NIA को मामला सौंपे जाने पर केंद्र को घेरा
मुंबई। भीमा-कोरेगांव हिंसा का मामला केंद्र सरकार ने NIA को थमा दिया है. इस फैसले की Maharashtra Congress ने निंदा की है.
इस फैसले पर NCP ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BJP की महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के काम पर केंद्र सरकार पर्दा डाल रही है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि अचानक से भीमा कोरेगांव हिंसा का मामला NIA को दे देना भाजपा की साजिश की पुष्टि करता है. जबकि वर्तमान सरकार ने पुणे पुलिस की जांच की पुनः जांच शुरू कर दी थी. NIA ने इस जांच के लिए 2 साल का समय क्यों लगाया? कड़ी निंदा.
Sudden taking over of Bhima Koregaon riot case by NIA after #MahaVikasAghadi govt started reinvestigation into inquiry of Pune police, clearly substantiates conspiracy of #BJP. Why it took 2 yrs for NIA to find that case is fit under it's jurisdiction? Strongly condemn!
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) January 24, 2020