सभी खबरें

Olympic Qualification :- राजस्थान की भावना जाट एथलीट ने ओलिंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Bhopal Desk, Gautam :- भारत की भावना जाट ने शनिवार को नेशनल चैंपियनशिप में 20 किमी दौड़ वॉक श्रेणी में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। राजस्थान की इस एथलीट ने 1: 29.54 समय में इस दौड़ को पूरा किया, जबकि ओलिंपिक ने इस दौड़ को पूरा करने का समय  1: 31.00 मिनट रखा है। पिछले साल अक्टूबर में  भावना ने 1: 38.30 मिनट का समय लिया था। लेकिन इस बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में भावना ने बड़ा सुधार किया है। जबकि एक और एथलिट प्रियंका गोस्वामी 1: 31.36 के समय के साथ ओलंपिक कट से चूक गईं। ज्ञात हो कि 2020 ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक टोक्यो में होगा।

राजस्थान का sex ratio दर 928 है ऐसे में राजस्थान के लिए तो यह गौरवपूर्ण बात है ही साथ ही उनके लिए एक आस भी है जो आज भी लड़कियों को बढ़ावा देना चाहते हैं पर समाज के दबाब में दे नहीं दे पाते। राजस्थान जैसे राज्य में जहाँ लड़कियों की स्तिथि कुछ ख़ास नहीं है। ऐसे में किसी लड़की का ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना सचमे एक बड़ी खबर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button