कांग्रेस वाला आये देश से भाजपा निकाल : #BharatBachaoRally
आज सभी राज्य की कांग्रेस पार्टी दिल्ली में केंद्र सरकार के पास गई है और इन सब का उद्देश्य है मोदी की सरकार गिराना। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मोदी जनता को भावुक करके वोट लेते हैं और मोदी ने इतने समय से जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है। मोदी सिर्फ जनता के खिलाफ काम करते हैं जैसे महंगाई बढ़ाना, अर्थ व्यवस्था का गिरना।
भारत बचाओ रैली पर कमलनाथ का कहना है कि देश को अराजक शासन से मुक्त कराने के लिए आज रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ भारत का स्वर्णिम भविष्य लिखने को बेताब है, यह लड़ाई किसी को लाभ हानि पहुंचाने की नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है ।
भाजपा सरकार के खिलाफ कुछ साजिश की जाए और उस पर राहुल गांधी न बोले ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
राहुल गांधी का कहना है दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, आईसीयू में पहुंच गई अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा।
वहीँ कमलनाथ का कहना है कि मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है बीजेपी कांग्रेस को राष्ट्रवाद पाठ नहीं पढ़ा सकते हैं।
कांग्रेस के अशोक गहलोत का कहना है कि ये रैली नहीं रेला है, जितने लोग यहां पर खड़े हैं, बैठे हुए हैं, चार गुना लोग बाहर खड़े हैं। 40 साल पहले इसी मैदान में इसी नाम से रैली हुई थी, उस वक्त में यहां पर हम लोग आए थे, NSUI में थे, यही माहौल, यही जनसैलाब देखने को मिला था, जो आज मैं यहां देख रहा हूं। साथ ही अशोक का कहना है कि बीजेपी के तहत लोगों को अपने पैसे के लिए डर लगने लगा है। उनकी गाढ़ी कमाई सुरक्षित नहीं है। अपने स्वयं के धन पर लोगों के अधिकार की रक्षा करने में सरकार विफल रही। यहां तक कि हमारे बैंक भी कमजोर हो गए हैं। भाजपा सरकार का नारा, सबका साथ, सबका विकास मात्र एक दिखावा है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा केवल जलाना , चोट पहुंचाना और बांटना जानती है भाजपा देश में आग लगाना चाहते हैं लेकिन हम कांग्रेस के लोग देश के लिए जान दे देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि जब वह PARLIAMENT में गए तो उनसे बीजेपी ने कहा कि आप ने जो भाषण दिया उस भाषण के लिए माफी मांगीए राहुल गांधी इस पर बोले कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है मेरा नाम राहुल गांधी है उन्होनें बोला कि मर जाएंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।