सभी खबरें

बैतुल : बेलकुंड सर्कील के अधंरेबावाडी में 30 सागौन के चरपटो के साथ पकड़ाई महाराष्ट्र की टाटा सूमो वाहन

बेलकुंड सर्कील के अधंरेबावाडी में 30 सागौन के चरपटो के साथ पकड़ाई महाराष्ट्र की टाटा सूमो वाहन

बैतुल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट :  – दक्षिण वन मंडल की मोर्शी रेंज के  हिरादेही के जंगल में सोमवार की देर रात महाराष्ट्र की टाटा सूमो वाहन  क्रमांक mh/26 E 1697 के अंदर 30 नग सागौन की चरपटो से भरे वाहन को वन अमले के कर्मचारियों द्वारा धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है । हिरादेही चौकी प्रभारी ब्रजलाल उईके बिसन वाडिवा के द्वारा वाहन को जंगल रास्ते से पकडा है । हालांकि कुँवर सिंह मंडलोई, अरूण रेकवार  दोनों रेंज ऑफिसर द्वारा लगातार वन माफियाओं पर कार्यवाही की है । इधर मौके से पकडी सागौन की चरपटो की किमत की गणणा की जा रही है। हिरादेही डिप्टी रेंजर द्वारा सतत प्रयासः हिरादेही से टोपीडाना के पास रात्रि गस्ती के दौरान  चरपट 30 नग पकड़ी गई हैं। इनका कहना है रेंज ऑफिसर कुँवर सिंह मंडलोई हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं अवैध कटाई को रोकने के लिये।                                     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button