भगवान के श्री चरणों में निकले इस पूर्व विधायक के प्राण, सामने आया वीडियो, यहां देखें

भगवान के श्री चरणों में निकले इस पूर्व विधायक के प्राण, सामने आया वीडियो, यहां देखें
बैतूल:- बैतूल के पूर्व विधायक विनोद डागा के अंतिम समय का वीडियो आया है, जिसमे वह भगवान के चरणों में अपने प्राण त्याग दिए.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि विनोद डागा जी मेरे 40 वर्षों के अभिन्न मित्र व सहयोगी थे और उनसे हमारे पारिवारिक संबंध हो गए थे। उनकी अकस्मात् मृत्यु की खबर से मन खिन्न था कि ये वीडियो सामने आया। ईश्वर की पूजा करते करते उनके जाने का वीडियो देख हम सब सन्न हैं। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दें।
यहां देखें वीडियो:-
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1328008660908449795?s=19
जिला बैतूल के कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं बैतूल के पूर्व विधायक व मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष उद्योगपति विनोद डागा का बीते गुरुवार जैन दादावाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान हार्ट अटैक होने से निधन हो गया था. अंतिम शव यात्रा डागा हाउस से ठीक 11:00 बजे प्रारंभ हुई उनकी शव यात्रा शहर के मुख मार्गो से होती हुई कोठी बाजार मोक्ष धाम पहुची जिसमे में हजारों की तादाद में प्रदेश भर से आए उनके शुभचिंतक सम्मिलित हुए,इस दौरान पूरा कोठी बाजार मार्केट लगभग बंद सा रहा और हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा वही कोठी बाजार के मोक्ष धाम में स्वर्गीय विनोद डागा का अंतिम संस्कार किया गया।