बैतूल : किसानो को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति देने वाला है किसान बिल – सांसद
किसानो को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति देने वाला है किसान बिल – सांसद
किसानो के हित में कृषि सुधार विधेयक – हेमंत खंडेलवाल
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित किसान बिल किसानो को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति देने वाला है। ये विचार भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में व्यक्त किए। वार्ता को प्रदेष कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने भी संबोधित कर किसान बिल के समर्थन में अपने विचार रखे। इस अवसर पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य भी मौजूद थे। सांसद उइके ने कहा कि यह बिल किसानो को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। किसान अपनी उपज जहां चाहे बेच सकेगा। उइके ने कहा कि भाजपा गांव और किसान के विकास की बात करती है। इसीलिए किसानो को बिचैलियो से मुक्ति दिलाने के लिए यह बिल लाया गया है। उइके ने कांग्रेस द्वारा बिल का विरोध करने पर कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मुददे को शामिल किया था। लेकिन आज किसानो को गुमराह कर रही है। उइके ने कांग्रेस पर किसानो को उकसाने का भी आरोप लगाया। उन्होेने कहा कि ये बिल लोक मंगलकारी है जिससे देष में कृषि क्रांति आएगी। मंडी व्यवस्था समाप्त नही होगी – हेमंत – पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस बिल से मंडी व्यवस्था समाप्त नही होगी और सरकार सर्मथन मूल्य पर कृषि उपज की खरीदी भी बंद नही करेगी। खंडेलवाल ने कहा कि पिछले 60-70 वर्षो में किसान की दषा में जितना सुधार होना था वह नही हुआ। इसीलिए किसानो के हित में केन्द्र सरकार ने किसान बिल लाया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने कहा है कि भुगतान सुनिष्चित करने का इस कानून में प्रावधान है। देय भुगतान राषि के उल्लेख सहित डिलीवरी रसीद उसी दिन किसानो को दी जाएगी। इसी तरह कोई विवाद होने पर उसके निपटारे के लिए बोर्ड गठित किया जाएगा जो एक माह के भीतर समाधान करेगा। खंडेलवाल ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार ने अच्छी नीयत से बिल लाया है। सरकार की मंषा किसान को लाभकारी मूल्य दिलाना है ताकि उसकी आय में वृद्वि हो। उन्होने विष्वास जताया कि विपक्षी दल जिस तरह का भ्रम फैला रहे है वो आने वाले तीन चार माह में टूट जाएगा।
साप्ताहिक टेªन का बैतूल,आमला,घोडाडोगरी में स्टापेज मिलने पर रेलमंत्री का माना आभार
बैतूल। बैतूल जिले के तीन रेल्वे स्टेषन बैतूल,आमला,घोडाडोगरी को विषेष साप्ताहिक सुपरफास्ट टेªन का स्टापेज दिए जाने पर सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे,डीआरयुसीसी सदस्य अनिल सिंह कुषवाह, वसंत बाबा माकोडे,हेमंत शर्मा ने रेलमंत्री पीयुष गोयल का आभार व्यक्त किया है। भाजपा नेताओ ने कहा कि कोरोना काल मे यह साप्ताहिक ट्रेन जिले वासियो के लिए एक बडी देन है। गोरखपुर-सिंकदराबाद-गोरखपुर ट्रेन रेल विभाग द्वारा 6 अक्टुबर से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन गोरखपुर से प्रति मंगलवार को सुबह 6.35 बजे चलेगी। जो रात्री 12.09 बजे घोडाडोगरी, 12.55 बजे बैतूल और 1.22 बजे आमला पहुंचेगी। इसी तरह सिंकदराबाद से रविवार सुबह 7.20 बजे चलेगी जो 19.35 बजे आमला ,19.50 बजे बैतूल और 20.30 बजे घोडाडोगरी पहुंचेगी।