सभी खबरें

कोरोना का एक चेहरा यह भी, प्रकृति को हो रहा है फायदा

भोपाल डेस्क (गौतम कुमार) : चीन से उपजे कोरोना वायरस ने इस समय दुनिया के करीब 199 देशों को अपनी चेपेट में ले रखा है। जिसके कारण विश्व के अधिकांश इलाकों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके चलते सड़कों पर भीड़ कम है, गाड़ियां काफी कम चल रही हैं।  फैक्ट्रियां भी बंद हैं। इमारतें बनाने का काम भी नहीं चल रहा। अब इन सारी चीजों की वजह से जहां एक तरफ आम जनता को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को इस लॉक डाउन से काफी फायदा हो रहा है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदूषण कम होने की वजह से ओजोन लेयर (Ozone Layer) में बना छेद अब भर रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के रिसर्चर्स ने पता लगाया है कि पृथ्वी के दक्षिणी हिस्से में स्थित अंटार्कटिका के ऊपर बने ओजोन लेयर का छेद अब भर रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा इस वजह से हो रहा है क्योंकि चीन की तरफ से जाने वाला प्रदूषण अब उधर नहीं जा रहा है। रिसर्चर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी के ऊपर चलने वाली जेट स्ट्रीम यानी ऐसी हवा जो कई देशों के ऊपर से गुजरती है। वह ओजोन लेयर में छेद की वजह से पृथ्वी के दक्षिणी हिस्से की तरफ जा रही थी। अब वह पलट गई है। विशेषज्ञों की तरफ से इसविषय पर कहा गया है कि यह एक अस्थाई बदलाव है लेकिन अच्छा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button