चुनाव से पहले इस बड़े नेता ने बीजेपी को छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। तो वहीं अभी भी दलबदल का खेल जारी है। जब से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है तब से ये दलबदल का खेल और तेज हो गया है।
बीजेपी को एक और झटका लगा है। श्योपुर से बीजेपी के एक दिग्गज नेता दौलत राम गुप्ता ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। तो वहीं भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। आपको बता दें कि, दौलत राम BJP प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है। भाजपा से से टिकट न मिलने के कारण दौलत राम ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है।
दिग्विजय सिंह के सामने दौलतराम गुप्ता, राधे श्याम रावत और रीना आशीष मीना समेत अन्य समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। दौलतराम गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि, बीजेपी में एक ही व्यक्ति विशेष होने से पार्टी में मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने लगी है. बता दें कि दौलतराम गुप्ता बीजेपी के दो बार पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके है.