रायसेन में बीजेपी की जनसभा में बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सरकार की गिनाई योजनाएं
रायसेन में बीजेपी की जनसभा में बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं शिवराज सरकार की योजनाएं गिनाई ओर कमलनाथ दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा दिग्विजय के समय गुंडागिर्दी होती थीं कमलनाथ झोला लेकर आये थे गरीबों का खून चूस कर उद्योगपति बन गए , दलित महिला इमरती देवी के बारे में इस तरह से बात करते हैं इमरती कमलनाथ को भाई मानती थी। रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – सांची विधानसभा के गैरतगंज में आयोजित आमसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद बीडी शर्मा शामिल हुए आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ दिग्विजय सिंह पीसी शर्मा पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं के बारे में बखान करते हुए कहा जन कल्याणकारी कई योजना कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी जिसमें कई योजना शामिल है तीर्थ यात्रा में वृद्ध लोगों को दर्शन कराते थे वृद्धि लोग दर्शन के बाद कहते थे जो मेरा बेटा नहीं करा सका वह शिवराज सरकार ने कराया ऐसी योजनाएं बंद कर दी
भारत के अंदर कोई गांव ऐसा नही जहा सड़क न हो प्रधानमंत्री को पता था गरीवी क्या होती है प्रधानमंत्री ने भी माँ के हाथ से लकड़ी चूल्हे का खाना खाया उन को दर्द पता है इस लिए सब को गैस कनेक्शन दिए कमल नाथ ने कई योजना बन्द की कफ़न तक के पैसे छीन लिए गरीव का बेटा डॉक्टर इंजीनियरिंग बनना चाहता है जिस की पूरी फीस शिवराज सरकार देती थी कमलनाथ ने योजना बंद कर दी पूरे मध्यप्रदेश का लूटने का काम कमलनाथ सरकार कर रही थी। सिंघिया ने सरकार गिरा कर मध्यप्रदेश को बचाने का काम किया किसानों का प्रीमियम नही जमा किया कमलनाथ ने 22 हजार करोड़ किसानों के खाते में दिए मुख्यमंत्री सम्मान योजना से
कमलनाथ ने भांजे भांजियों से जो धोका किया क्या होगा देश का शादी कन्या दान के पैसे नही दिए दलित महिला इमारती मेहनत कर विधायक बनी कमलनाथ को भाई समझती थी ओर कमलनाथ ने ऐसा बोला की आइटम है पीसी शर्मा को दलित महिला पूतना दिखती है महिलाओं के लिए ऐसे शब्द निकल रहे कमलनाथ झोला लेकर आये थे गरीबो को खून चूस कर इतने बड़े उद्दोगपति बन गए इस कार्यक्रम में सांची बीजेपी प्रत्याशी प्रभु राम चौधरी सांसद रमाकांत भार्गव पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा पूर्व मंत्री रामपाल सिंह जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार युवा नेता मुदित शेजवार सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे।
वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मध्यप्रदेश