सभी खबरें

बड़वानी : जिले में भी पेयजल पखवाड़ा के दौरान  होगा जल स्त्रोतो का परीक्षण 

जिले में भी पेयजल पखवाड़ा के दौरान  होगा जल स्त्रोतो का परीक्षण 
 बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बड़वानी द्वारा 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में कार्यपालनयंत्री  एस.सी.जनोलिया एवं सहायक यंत्री  एच.एस बामनिया द्वारा खंड एवं उपखंड के  पेयजल स्त्रोतो के परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाडे का संदेश ग्राम – ग्राम पहुंचाने के लिये रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
    पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार रवाना किये गये यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को स्वच्छ जल के महत्व ,पेयजल स्त्रोतों के जल का गुणवत्ता परीक्षण हेतु फील्ड टेस्ट किट के प्रयोग, पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीनेषन का महत्व एवं दूषित जल से होने वाली बीमारियो से बचाव के बारे में जागरुक करेंगे। इस अवधि मे यह प्रचार रथ मुख्य रुप से जल जीवन मिषन अंतर्गत चयनित ग्रामों में प्रचार-प्रसार करेंगे। जिससे चयनित इन ग्रामों में वर्ष 2021-22 तक क्रियाषील निजी नल कनेक्षन विहीन बसाहटों में पाइप लाइन के माध्यम से नल कनेक्षन दिये जाने के लक्ष्य को जनसहयोग से पूर्ण किया जा सके ।                

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button