बड़वानी : तहसील निवाली के ग्रामो का आज से प्रारंभ हुआ ड्रोन से सर्वेक्षण का कार्य
तहसील निवाली के ग्रामो का आज से प्रारंभ हुआ ड्रोन से सर्वेक्षण का कार्य
बड़वानी से हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट : – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में आबादी सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख निर्माण का कार्य जिले में भी 8 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इसके तहत निवाली तहसील के गवाड़ी गाॅव में ड्रोन के माध्यम से सर्वे का कार्य गुरूवार को किया जायेगा ।
अधीक्षक भू-अभिलेख मुकेश मालवीया से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील निवाली के विभिन्न ग्रामों में आबादी सर्वेक्षण का यह कार्य 15 जुलाई तक किया जायेगा । इसके लिये निवाली तहसील के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार ड्रोन के माध्यम से किये जाने वाले सर्वेक्षण के इस कार्य का उददेश्य नक्क्षो के आधार पर सम्पति का मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है। ग्राम की आबादी का नक्क्षा तैयार करने का काम ड्रोन के माध्यम से किया जायेगा । जिससे बनने वाले नक्क्षे शत-प्रतिशत सही होंगे । उन्होने बताया कि इस योजना से जहाॅ ग्रामीण लोगो को अपनी सम्पति का सरकारी रिकार्ड मिलेगा, वहीं ग्राम पंचायतो को सम्पतियों की स्पष्ट एवं सटीक जानकारी उपलब्ध होगी । इस आबादी सर्वेक्षण से ग्रामीण रहवासियों को अपनी सम्पति के हक का सरकारी दस्तावेज उपलब्ध होने से उन्हें अपनी सम्पति बेचने में भी आसानी होगी और वे बैंक से ऋण प्राप्त करने की सुविधा का लाभ भी अब सरलता से ले सकेंगे ।