सभी खबरें
बड़वानी : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शहर की दुकानों से लिये गये खाद्य पदार्थो के सैम्पल
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शहर की दुकानों से लिये गये खाद्य पदार्थो के सैम्पल
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बड़वानी शहर के जम्बू मिष्ठान्न एवं दर्शन डेयरी, बड़गांव का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार जम्बू मिष्ठान्न से मावा, चाकलेट रोल मिठाई एवं गुलकंद बर्फी का, दर्शन डेयरी से मावा का नमूना लिया गया। उन्होने बताया कि उक्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिवत कार्यवाही की जावेगी।