बड़वानी : गौवंश का आशयर में अवैध परिवहन करने वाले 5 आरोपीयो को ,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गौवंश का आशयर में अवैध परिवहन करने वाले 5 आरोपीयो को ,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निर्भय कुमार गरवा द्वारा अपने आदेश से आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से गौवंश के परिवहन के आरोप मे आरोपी खालिक खा पिता करीम ,मोहसिन पिता तायर ,दीपक पिता सतीश ,प्रदीप पिता सुरेश तथा महेश पिता बंशीलाल सभी निवासी धुलिया जिला धुलिया महाराष्ट्र को मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, एवं पशुक्रुरता अधिनियम की धारा 11(घ) केे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। अभियोजन की ओर से पैरवी श्याम परमार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजपुर जिला बड़वानी द्वारा की गई।
चौकी ओझर थाना नागलवाड़ी पर पदस्थ बी.एल.सोनी सहायक उप निरीक्षक को ए.बी. पर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक आयशर में गौवंश गाय केड़े ठूंस ठूंस कर भरकर वध हेतू धुलिया महाराष्ट्र ले जाये जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा राहगीर पंचानो को अवगत कराकर गवाघाटी ए. बी. रोड़ पर नाकाबंदी की गई एवं उक्त आयशर को रोक कर देखा गया तो उसमे 5 व्यक्ति बैठे मिले । वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खालिक खां पिता करीम खां क्लीनर ने अपना नाम मोहसिन पिता तायर हेल्पर ने अपना नाम महेश पिता बंशीलाल ,दीपक पिता सतीश तथा प्रदीप पिता सुरेश में गाय का मालिक होना होना बताया तथा सभी ने जिला धुलिया महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। उक्त आयशर को चैक करने पर आयशर में गौवंश (गाय) ठूँस ठूँस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुये होना पाया । उक्त पशुओं के परिवहन ,लाने ले जाने के संबंध में कागजातों का पूछने पर आरोपीगण ने दस्तावेज नहीं होना बताया गया और उक्त पशुओं को वध के लिए महाराष्ट्र ले जाना बताया गया। उक्त वाहन में कुल 12 नग गौवंश पाये गये तब मौके पर पुलिस द्वारा 12 गोवंश मय आयशर के जप्त किये गए तथा आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।गोवंश को सुरक्षार्थ गोशाला भिजवाया गया ।आरेापीगण के विरूद्ध धारा 4, 6, 9, (म. प्र.) गौवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 एवं 4घ पशु कूर्रता अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कार्या.जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला बड़वानी म.प्र