बड़वानी : ला स्तरीय रोजगार मेले का कैबिनेट मंत्री और संसद ने किया उद्घाटन

बड़वानी : ला स्तरीय रोजगार मेले का कैबिनेट मंत्री और संसद ने किया उद्घाटन
600 से अधिक युवाओं ने करवाया पंजीयन, दोपहर तक 135 का हुआ प्लेसमेंट
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए- कैबिनेट मंत्री पटेल
यह मेला युवाओं के लिए एक सार्थक प्रयास है – संसद सोलंकी
बिना थके चलते रहिये मंजिल अवष्य मिलेगी- संसद पटेल
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्रांगण में जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेर सिंह सोलंकी और लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने उद्घाटन किया।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के मार्गदशन में आयोजित इस मेले में कुल 14 स्टाॅल लगे, जिनके माध्यम से प्लेसमेंट और मार्गदशन गतिविधियां सम्पन्न की गईं। डिप्टी कलेक्टर अंषु जावला के नेतृत्व में जिला परियोजना प्रबंधक योगेश कुमार तिवारी को मेले के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जिला प्रबंधक श्रीराम डोडवा ने आयोजन की समस्त व्यस्थाएं संपादित कीं। एसडीएम घनष्याम धनगर, जिला रोजगार अधिकारी टी एस डुडवे, आई टी आई के प्राचार्य कैलाष पटेल, पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एन. एल. गुप्ता, कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। कॅरियर सेल की कार्यकर्ताओं गंगा जादव और भारती धार्वे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री पटेल ने कहा कि ऐसे अच्छे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। राज्यसभा सांसद ने सभी स्टाॅल्स का अवलोकन करते हुए इसको एक सार्थक प्रयास बताया तथा मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना थके चलते रहिये, मंजिल अवष्य मिलेगी। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि निष्चित अंतराल से अब इस तरह के रोजगार मेले निरंतर आयोजित किये जाते रहेंगे।
ये लगे स्टाॅल : –
एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड, पूणे, शुभम इंटरप्राइज, पीथमपुर, सेफ फ्लेक्स, पीथमपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, बड़वानी, सागर कोचिंग इंस्टीट्यूट, बड़वानी, अपटूडेट एकेडमी, बड़वानी, मधुबन नर्सिंग एवं मेनेजमेंट काॅलेज, बड़वानी, प्रधानमंत्री कौषल केन्द्र, बड़वानी, आरसीटी बड़वानी, फामकार्ट, बड़वानी, पीएस एकेडमी, इन्दौर, आर एन टैगोर एकेडमी, बड़वानी, जिला उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई, बड़वानी, स्वास्थ्य विभाग, निमाड़ इंस्टीट्यूट आफ इन्फोर्मेषन टेक्नोलाॅजी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदशन प्रकोष्ठ के स्टाॅल्स में प्लेसमेंट और मार्गदर्षन की गतिविधियां संपन्न हुई। नर्सिंग, एम.बी.ए. तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदशन दिया गया।
इतने हुए प्लेसमेंट : –
मेले में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के 600 से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवाया। साक्षात्कार के बाद दोपहर तीन बजे तक 135 युवाओं का प्लेसमेंट हो गया है। प्लेसमेंट प्रक्रिया निरंतर जारी है। इनमें से शुभम इंटर प्राइजेस में 59, सेफ फ्लेक्स मेें 56, एसआई सिक्यूरिटी में 11, एलआईसी में 09 युवाओं का प्लेसमेंट अभी तक हुआ।
मेले के सफल आयोजन में डिप्टी कलेक्टर अंशु जावला एवं आजीविका मिशन के सर्व अजय काग, दीपक जोषी, नितेष मालवीय, संदीप गुप्ता, अंकिता जैन, दुष्यंत चैहान, आषीष पुरोहित, गणपतसिंह कनेष, महादेव बड़ोले, तेजकुमार काग, प्रदीप रणदा, रवि, कमलेष, सोहन बघेल, सीआईआई माॅडल कॅरियर के प्रवीण यादव, विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, जितेंद्र चैहान, डाॅ. ज्योति जोषी उपाध्याय, राहुल मालवीया, सूरज सुल्या ने सहयोग किया। संचालन गणेष कुषवाह ने किया आभार श्रीराम डोडवा ने व्यक्त किया।