सभी खबरें

बड़वाह : वेतन/पेंशन की व्यवस्था नहीं होने पर मंडी में अधिकारी-कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल -एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 वेतन/पेंशन की व्यवस्था नहीं होने पर मंडी में अधिकारी-कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पहले भी मंत्री के आश्वासन पर खत्म की थी हड़ताल

बड़वाह से लोकेश कोचले की रिपोर्ट : –   मंडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले कृषि उपज मंडी में अधिकारी-कर्मचारियों ने वेतन/पेंशन की व्यवस्था के लिए दिए आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल कर दी है।इस संबंध में गुरुवार को मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों ने एसडीएम प्रवीण फुलपगारे को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि संयुक्त संघर्ष मोर्चे ने 3 से 6 सितंबर तक किए आंदोलन के संबंध में मंत्री ने पदाधिकारियों की बैठक ली थी।जिसमे मंडी/बोर्ड के अमले को वेतन/पेंशन की व्यवस्था सहित अन्य मांगों की सुनवाई करने के लिए आश्वासन दिया था। साथ ही 15 दिन में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी थी। आश्वासन के आधार पर संचालक मंडल की बैठक 10 सितंबर को रखी गई थी।जिसमे मंडी बोर्ड को संचालनालय कृषि विपणन में मर्ज करने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसपर संचालक मंडल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही प्रस्ताव में वेतन/पेंशन को सुनिश्चित कर शासन को भेजा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया। ज्ञापन के जरिये वेतन/पेंशन की मांग करने की मांग की गई है। इस दौरान मंडी सचिव रचना टिकेकर, हरेंद्रसिंह सिकरवार, अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, श्रीराम साध, सुरेश शर्मा, विमल शर्मा, रघुराम यादव, तुलसीराम सोंतले, सविता मुजाल्दे, नितिन पाटीदार सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button