बैतूल में बिक रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट, डॉक्टर ने कालेज बॉय बन किया सौदा

बैतूल। बैतूल में ई-सिगरेट का जानलेवा जहर फैलता जा रहा है। सीधे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाली यह सिगरेट बैतूल में महानगरों की तर्ज पर परोसी जा रही है। इसका खुलासा एक कार्रवाई में हुआ। स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू नियंत्रण सेल को जानकारी मिली कि महानगर इंदौर की तर्ज पर बैतूल में भी ई-सिगरेट का नशा फैल रहा है। इसकी पड़ताल के लिए कुछ युवा डॉक्टर की टीम बनाई गई। जिसमे इस सिगरेट की खरीद बिक्री को लेकर युवा वर्ग में जाँच पड़ताल जारी की। जब यह पता चल गया कि बैतूल में भी यह सिगरेट आसानी से उपलब्ध हो रही है तो डॉक्टर शुभम परिहार को काॅलेज गोइंग बॉय बनाकर नशे के कारोबारियों के पीछे लगाया गया। शुभम को पता चला कि गंज इलाके में एक दुकान पर यह सिगरेट मिल जाती है। स्टूडेंट के तौर पर शुभम दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार ने उन पर विश्वास न कर पहले दिन टाल दिया। 2-3 प्रयास के बाद तय हुआ कि रुपए दुकान पर देने के बाद सिगरेट की डिलीवरी बडोरा ब्रिज पर दी जाएगी। लेकिन शुक्रवार शुभम से बात हुई कि वे सिगरेट लेने आ जाए। शुभम दुकान पहुंचे तो उनसे डेढ़ हजार रुपये में यह सौदा तय हुआ और उन्हें सिगरेट दे दी गई। जैसे ही शुभम को सिगरेट मिली उनका इशारा मिलते ही तंबाकू नियंत्रण टीम ने दुकान पर छापा मार दिया। जहां दर्जनों ई सिगरेट, हुक्के और सिगार मिले। जब्त की गई समस्त सामग्री थाने में सौंपी गई है।
ई-सिगरेट एवं अन्य प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद बेचे जाने के मामले में जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण तुशांशु सोनी द्वारा शहर के गंज क्षेत्र स्थित श्री बजरंग एसेसरीज पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीएमएचओ डॉ. बौद्ध ने कहा कि जिले में कोई भी दुकानदार यदि इस तरह की सामग्री विक्रय करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।