बांग्लादेश ने अमित शाह के बयान पर उठाई आपत्ति
बांग्लादेश ने अमित शाह के बयान पर उठाई आपत्ति
- अमित शाह के बयान पर ऐतराज़
- बांग्लादेश ने जताई आपत्ति
- अल्पसंख्यक हिंदू उत्पीड़न की बात झूठी- बांग्लादेश
हाल ही लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए बिल नागरिक संशोधन को पेश करते वक्त अमित शाह ने एक बयान दिया दिया जिस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को ख़ारिज किया है
कौन बयान में की आपत्ति
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. जिसके बाद बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार ढाका ट्रिब्यून में 10 दिसंबर को छपे उनके बयान के मुताबिक़ बांग्लादेश सरकार इस मसले को भारत के साथ उठाने से पहले ठीक से पढ़ेगी. उन्होंने कहा, “जो वे हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कह रहे हैं, वो ग़ैर-ज़रूरी और झूठ है. पूरी दुनिया में ऐसे देश कम ही हैं जहां बांग्लादेश के जैसा सांप्रदायिक सौहार्द है. हमारे यहां कोई अल्पसंख्यक नहीं है. हम सब बराबर हैं. एक पड़ोसी देश के नाते, हमें उम्मीद है कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे हमारे दोस्ताना संबंध ख़राब हों. ये मसला हमारे सामने हाल ही में आया है. हम इसे ध्यान से पढ़ेंगे और उसके बाद भारत के साथ ये मुद्दा उठाएंगे.”