सभी खबरें

बंडा : बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर, फसल हुई चौपट 

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट – दिनांक 16 फरवरी दिन मंगलवार को सायं कालीन हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से बंडा विधानसभा के सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं किसानों की आई फसल पर कुठाराघात हुआ हैं। इसी को लेकर पुष्पेंद्र सिंह लम्बरदार के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने नवीन तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार संजय दुबे को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अति शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिला कर किसानों को राहत पहुंचाएं ज्ञातव्य रहे की अनेकों स्थान पर मसूर एवं चना की फसल कटकर खेतों में रखी हुई है जो की बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है। 

वही गेहूं की फसल सब्जियां एवं जामुन अमरूद नींबू आंवला आदि नष्ट हो गए हैं। पुष्पेंद्र सिंह लम्बरदार ने कहा कि अन्नदाता कहे जाने वाला किसान प्राकृतिक आपदा के कारण स्वयं भूखे मरने की स्थिति में पहुंच गया हैं। ऐसे समय शासन प्रशासन को चाहिए कि खेतों में पहुंच कर हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर किसानों को ढाढस बंधाए। सैकड़ों किसान जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए शामिल हुए। 

लोकेंद्र लम्बरदार ने बताया की एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल सागर कलेक्टर से जाकर भेंट करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button