सभी खबरें

बैतूल :- बिजली देने वाले शहर बैतूल में, 06 माह से अन्नदाता को नहीं मिल पा रहीं अपनी फसल के लिए बिजली 

  • बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से छः महीनों से बंद बिजली,सैकड़ों हेक्टेयर की उपजाऊ ज़मीन बनी बंजर
  • चिचोली सब स्टेशन के बोदी जुनावानी का मामला
  • किसानों ने अंधेरे में मनाई थी दिवाली

बैतूल /अनिल कजोड़े :- बिजली विभाग के चिचोली सब स्टेशन में आने वाले बोदी जुनावानी गांव में पिछले छः माह से दर्जनों किसानों को बिजली नही मिल रही हैं। किसानों ने सैकड़ों बार विभाग को बिजली चालू करने के लिए निवेदन तो किया, लेकिन अभी तक बिजली चालू नही हो सकी है।
किसान कहते हैं की हमारे पास पर्याप्त पानी तो है, लेकिन बिजली नही मिलने से बोनी नही कर पा रहे है। 
एक ओर प्रदेश में किसानों के नाम पर सरकार खुद को बेहद गंभीर बताए रखने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती तो वहीँ दूसरी तरफ,
 बिजली विभाग के अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे है। फसलों की सिंचाई बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण नही हो पाने की वजह   से यहाँ के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

किसानों ने अंधेरे में मनाई थी दिवाली :-

 इस क्षेत्र के दर्जनों किसान के खेत खाली पड़े है, बिजली के लिए विभाग के कई चक्कर लगा चुके किसानों ने बताया कि पिछले चार महीनों से इस क्षेत्र में बिजली नही है।  यह बात विभाग को कई बार बता चुके है, लेकिन किसानों की बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी सुनवाई भी नही कर रहा है। 
कई किसानों के मकान भी खेतों में बने है जो वंही निवास भी करते है दिवाली के समय भी किसानों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया लेकिन कुछ नहीं हुआ और मजबूर किसानों ने अंधेरे में दिवाली मनाई।

बीज तो है लेकिन बोनी नही कर पा रहे किसान :-

 परेशान किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की फसल बर्बाद करने में लगे हुए हैं इस समय गेहूं सहित रवि की फसल बोने का समय है फसलों की सिंचाई न हुई तो गेहूं की पैदावार नही हो जाएगी। एक ओर ख़रीफ़ की फसल अधिक वर्षा से ख़राब हो चुकी है जिससे किसान पहले से ही बहुत परेशान है जैसे-तैसे किसानों ने रवि फसल के लिए बीज और खाद की व्यवस्था बनाई है ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

ट्रांसफार्मर का फाल्ट सही कराने में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं :-

दिन की चटक धूप से खेत की मिट्टी सूख गई है किसानों के पास फसल बोने के बाद पलेवा करने के लिए बिजली के अलावा और कोई दूसरा साधन नहीं है सरपंच मोना /चिन्धु विस्वकर्मा के द्वारा बताया गया पिछले 4माह से बंद है कई बार विधुतको शिकायत की परन्तु आज तक सुधार नही हुआ ।किसान मानसिंग सलामे , अनिल विश्वकर्मा , ग्रामीण किसानों का कहना है की गेहूं की फसल बोने के लिए बीज और खाद में पूरी लागत लगा दी गई है अब फसल को सिंचाई करने की जरूरत है समय से सिंचाई ना हुई तो किसान अपनी फसल खेतों में नही बो पाएंगे जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा उच्च अधिकारियों को सबस्टेशनों के कर्मचारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है 

ग्रामीण शिकायत कर-कर के परेशान है JE और सबस्टेशन चिचोली Ae राजेंद्र सिंग रावत का इस विषय पर कहना है 
” नही ठीक कर दी है परसो ही ,गलत न्यूज़ है आप के पास “

साहब की बात को माने तो हमारे पास की खबर गलत है और यह ग्रामीण गलत कह रहें हैं। 
और उनके विभाग द्वारा बिजली दुरुस्त करवा ली गई हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button