ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंनियत फ़िल्मीपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

खतरे में बाबा रामदेव की कंपनी, तेजी से गिर रहे पतंजलि के शेयर

भोपाल। बयानबाजी के चलते अक्सर नेताओं को मुसीबत में पड़ते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार ये बयानबाजी रामदेव बाबा को भी भारी पड़ गई। लोगों का मानना है कि रामदेब बाबा ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था। जिसके चलते लोगों ने उनके प्रोडक्ट बहिस्कार करने की बात कही थी। वहीँ इसका असर अब शेयर मार्किट में देखने लगा है। बता दें कि इन दिनों शेयर बाजार में काफी उठापटक चल रही है। साथ ही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर भी दिन ब दिन गिराते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। बीते हफ्ते निवेशकों को अब तक करीब 7 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लग गया और यह 903.35 रुपए तक गिर गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 906.80 रुपये रही। कंपनी का मार्केट कैप 32,825.69 करोड़ रुपए है। एक हफ्ते पहले यानी 27 जनवरी को शेयर की कीमत 1102 रुपये के स्तर पर थी और मार्केट कैप करीब 40 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर बना हुआ था। इस तरह एक हफ्ते में कंपनी के मार्केट कैप में 7 हजार करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

पतंजलि फूड्स का मुनाफा 15% बढ़ा
आपको बता दें कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ में वृद्धि का कारण बिक्री में वृद्धि है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि एक साल पहले 2021-22 की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 234.07 करोड़ रुपये था। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में पंतजलिट फूड्स की कुल आय 26 प्रतिशत बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपये थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button