बाबा रामदेव ने की सीएम कमलनाथ की तारीफ, वहीं दीपिका पादुकोण को दे डाली ये नसीहत
मध्यप्रदेश/इंदौर – अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी फ़िल्म छपाक इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने को लेकर अभी भी सियासत का दौर गरमाया हुआ हैं। इसी बीच योग गुरु बाबा राम देव ने उन्हें सलाहकार रखने की नसीहत दी हैं। बाबा राम देव ने कहा कि, 'मुझे लगता है दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव जैसे सलाहकार को रखना पड़ेगा, जो ऐसे मुद्दों पर कम से कम उनको सही सलाह दे सके।
बाबा रामदेव ने कहा कि, 'दीपिका पादुकोण में अभिनय कुशलता होना अलग बात हैं। लेकिन उनको अभी सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के लिए और ज्यादा पढ़ना पड़ेगा, देश को समझना पड़ेगा और उसके बाद उनको इतने बढ़े निर्णय लेने चाहिए।
इस दौरान बाबा राम देव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की। अक्सर देखा गया है कि बाबा रामदेव कांग्रेस की आलोचना करते है, लेकिन इस बार उन्होंने सीएम कमलनाथ की तारीफ करते हुए सबको चौका दिया हैं। बाबा राम देव ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि 'मेरा जितना प्रेम शिवराज सिंह जी से है, उतना ही प्रेम मेरा कमलनाथ जी से भी हैं। मेरी उनसे खूब बातचीत होती हैं। कमलनाथ जी बहुत ही दूरदर्शी व्यक्ति हैं। उनको समझ है कि कैसे सरकार चलाई जाती हैं।
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया।