सभी खबरें

धरनास्थल पर आग लगाकर कौन दबाना चाहता है अतिथियों की आवाज़

* आखिर टेंट में आग लगाकर कौन दबाना चाहता है इनकी आवाज़.
* 35 दिनों से अतिथि शिक्षक दे रहे हैं धरना
* आग के समय टेंट में 100 लोग थे मौजूद , हो सकता था बड़ा हादसा

Bhopal News :-  अतिथि विद्वानों ने अपने हक़ के लड़ाई के लिए भोपाल में कई दिनों से डेरा जमा रखा है। भोपाल में कई दिनों से धरना दे रहे अतिथि विद्वानों की सरकार सुनने को अभी भी तैयार नहीं है|इसलिए वे अभी भी  यादगार-ए-शाहजहानी पार्क में धरने पर बैठे हैं।पर लगता किसी को अतिथि विद्वानों का यह संघर्ष पसंद नहीं आ रहा है | विगत रात अज्ञात बदमाशों ने पंडाल में केरोसिन छिड़कर आग लगा दी। यह आग बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था , लेकिन अतिथि विद्वानों की सूझबूझ से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

मध्य प्रदेश के अतिथि विद्वान बीते 35 दिन से अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर भोपाल में धरना दे रहे हैं। लेकिन उन विद्वानों को दबाने के लिए कोई अज्ञात ओछी हरकतें कर रहा है।इसका ताज़ा उदहारण तब देखने को मिला जब कुछ बदमाश लोगों ने उनके पंडाल में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दिया आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पंडाल का एक हिस्सा जलकर ख़ाक हो गया।गनीमत रही कि मौके पर मौजूद अतिथि विद्वानों ने समय रहते इसे देख लिया। और अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया।यदि आग बेकाबू होती तो पूरा स्थल लाक्षागृह में तब्दील हो जाता।जिस वक्त ये वाकया हुआ उस वक्त रात के दो बजे थे। पंडाल के अंदर करीब 100 अतिथि विद्वान मौजूद थे जो गहरी नींद में थे। केरोसिन की बदबू और आग के धुएं से अतिथि विद्वानों की नींद खुल गयी और समय रहते एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका।
 
साजिश के जरिए उनका धरना खत्म करने की कोशिश

बहरहाल तलैया थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर लिया है।वहीँ अतिथि विद्वानों ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि बीते 35 दिनों से वो धरना दे रहे हैं लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। और अब साजिश के जरिए उनका धरना खत्म करने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button