Rajasthan LIVE :- मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में खेल शुरू हुआ, जनता बीजेपी का खेल समझ चुकी है:- सीएम गहलोत
.jpeg)
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में खेल शुरू हुआ, जनता बीजेपी का खेल समझ चुकी है:- सीएम गहलोत
The Lokniti Desk:Garima Srivastav
जयपुर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सभी सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा पिछले 6 महीनों से कांग्रेस के खिलाफ साजिश रच रही थी.. मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त के बीच सरकार बदल गई,, ठीक उसी तरह राजस्थान में भी कोशिश की जा रही थी.. बता दें कि सीएम गहलोत आज राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे और उसके बाद उन्होंने उन्हें सभी घटनाक्रम से अवगत कराया.. साथ ही सचिन पायलट और उनके समर्थक दो मंत्रियों पर हुई कार्रवाई की भी जानकारी दी. राजभवन से वापस लौटते वक्त सीएम गहलोत मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से षड्यंत्र रचा जा रहा था और हमें सब जानकारी थी, यह षड्यंत्र लगातार चलता रहा और जो स्थिति अभी है यह भाजपा के षड्यंत्र की वजह से ही है. भाजपा ने धन बल के आधार पर जो खेल खेला था वह पूरा नहीं हो पाएगा..
बता दें कि राजस्थान में आज या कल नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है इस मंत्रिमंडल विस्तार में अब कोई नहीं चेहरों को मौका मिलेगा..