राज्यों से
कांग्रेस का मीडिया विभाग भंग होते ही मंत्री विश्वास सारंग ने ली चुटकी कहा, गुटबाज़ी आई सामने
भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मीडिया विभाग को भंग कर दिया गया है। इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है।वहीं, भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर निशाना साधा।
मंत्री सारंग ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के मीडिया विभाग को भंग किया गया है वो कमलनाथ, जीतू पटवारी और दिग्विजय की आपस की गुटबाजी को प्रदर्शित करता है। जीतू पटवारी को जब सूचना मिली की मुझे पद से हटाया जा रहा है, तो उन्होंने पहले ही ट्वीट कर कह दिया की मैं पद से हटना चाहता हूं।
मंत्री सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी ने जब बजट सत्र के बहिष्कार की बात की तो कमलनाथ ने उन्हें फटकार लगाई थी।
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ये कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी को उनकी आकांक्षा अनुसार मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से पद मुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग को भी भंग कर दिया गया है।
बता दे कि कल जीतू पटवारी ने कमलनाथ को संबोधित करते हुए लिखा था की – आदरणीय कमलनाथ जी उदयपुर चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद का निर्णय हुआ है। प्रदेश कांग्रेस में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं। साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया। इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया।