सभी खबरें

Delhi Election :- फ्री बिजली पानी और बस यात्रा बंद हो जाएगी, सोच कर वोट देना :- अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली में चुनाव प्रचार का दौर जारी है ऐसी बीच नेता राजधानी के भिन्न – भिन्न जगहों पर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।इसी बीच बीजेपी के घोषणापत्र पर दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बयान दिया है।
अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejrival) ने कहा कि अगर आपने उनको यानि उनका सीधा तात्पर्य भाजपा से है को वोट दिया तो आपकी फ्री बिजली, फ्री पानी, और फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी। इसीलिए आप सब सोचकर वोट दें।”

वहीं शुक्रवार को दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी(Manoj Tiwari)  ने अपने घोषणापत्र में यह कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बिजली और पानी की मौजूदा व्यवस्था को तब भी जारी रखेगी जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।

जनता केजरीवाल के ऐसे बयान के बाद सोच में पड़ गई होगी और यह लाज़मी है।

केजरीवाल ने कल ट्वीटर के माध्यम से कहा कि ” भाजपा के मैनिफेस्टो से साबित हो गया है कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी इसीलिए सोच कर वोट देना।

भाजपा के मैनिफ़ेस्टो से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी फ़्री बिजली, फ़्री पानी और फ़्री बस यात्रा बंद हो जाएँगे। सोच कर वोट देना।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020

“>http://


 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button