विश्व की सबसे बड़ी रामायण हाथ से लिखने वाले अरुण खोबरे अज्ञानी को दिया गया सम्मान
theloknitiNovember 28, 2019
0 14 1 minute read
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण खोबरे 'अज्ञानी' को उत्कृष्ट लोककवि का सम्मान देकर सम्मानित किया गया। अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुरानी विधानसभा के मिंटो हॉल में शैक्षिक संस्था प्रतिज्ञा समाज सेवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अरुण अज्ञानी को सम्मान देकर सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा त्रिपुरा एवं पंजाब के पूर्व राज्यपाल प्रोफ़ेसर कप्तान सिंह सोलंकी, संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी अग्रवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । गौरतलब अरुण अज्ञानी छिंदवाड़ा के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता के साथ टीवी न्यूज़ चैनल्स में सक्रिय रहे हैं । अरुण खोबरे 7 टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं 2 समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं । उन्होंने अपने इस पुरस्कार को अपने माता पिता को समर्पित किया है । गर्व की बात तो यह है की उन्होनें विश्व की सबसे बड़ी रामायण सिर्फ 149 दिनों में लिखी है, जिसके कागज का वजन 170 किलो और जिसकी लंबाई 51 इंच है।