बड़वानी जिले में 30 प्रत्याशियों के आवेदन हुए निरस्त

बड़वानी जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन के लिए भरे गए नामांकन फार्म की जांच रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा मंगलवार को की गई। जांच के बाद विविध त्रुटियों पर 30 प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन निरस्त हो गए। वहीं जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अब 26 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। स्क्रूटनी की इस जांच से कयासों के बादल भी छंट गए हैं।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में चारों विधानसभा सीटों से 26 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए हैं। अब विधानसभा बड़वानी में 7 उम्मीदवार, विधानसभा पानसेमल में 7 उम्मीदवार, विधानसभा राजपुर में 9 उम्मीदवार तथा विधानसभा सेंधवा में 3 उम्मीदवार शेष बचे हैं।
जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन में सही पाए गए नाम निर्देशन फार्मों को 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकेगा। नाम वापस लेने की कार्रवाई संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। यानि विधानसभा बड़वानी की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय बड़वानी में, विधानसभा राजपुर की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय राजपुर में, विधानसभा सेंधवा की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय सेंधवा में तथा विधानसभा पानसेमल की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय पानसेमल में की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा पानसेमल एवं बड़वानी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूबल प्रखेर अग्रवाल की उपस्थिति में विधानसभा बड़वानी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी शक्तिसिंह चौहान द्वारा किया गया।