पत्रकार के समर्थन में दिया ज्ञापन,पुलिस के कार्यवाही पर शक
पत्रकार के समर्थन में दिया ज्ञापन,पुलिस के कार्यवाही पर शक
गन्धवानी/मनीष आमले :– धार जिले के राजगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया की राजगढ़ के पत्रकार शैलेंद्र पंवार द्वारा उनके विरुद्ध पोल खोलती खबर छापने व् एक प्रेमी युवक की थाना परिसर में आत्महत्या की खबर चलाये जाने पर पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की मंशा जाहिर की जिससे पत्रकार शैलेंद्र पँवार भयभीत है इस पुरे मामले में शैलेंद्र पँवार ने बताया है कि मेरे द्वारा लगातार राजगढ़ पुलिस की नाकामियों को मीडिया के माध्यम से दिखाया जा रहा है इसको लेकर मुझे आशंका है पुलिस मुझे झूठे मुकदमे में फँसा सकती है उन्होंने आरोप लगाते हुवे पत्रकार साथियो को बताया है कि राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया को धार एस पी आदित्यप्रतापसिंह का भी समर्थन है जिसके कारण ही इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई कार्यवाही राजगढ़ थाना प्रभारी पर नही की गई उल्टे पत्रकार को ही कटघरे में खड़ा कर फसाने की योजना बनाई जा रही है इसी बात को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से सम्बंधित थाना प्रभारी व् धार एस पी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुवे गन्धवानी तहसीलदार सुनील करवरे को गन्धवानी के पत्रकारों ने ज्ञापन सौपा एवं पत्रकार शैलेंद्र पँवार की सुरक्षा की मांग की गई है