अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सिहोराः- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोरियों को आत्मरक्षा में सशक्त बनाने अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने केंद्र पदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई एसडीएम आशीष पांडे के मुख्य अतिथि शाला प्राचार्य अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता मैं आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी इंद्र कुमार साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर दीपक गायकवाड विशिष्ट अतिथि थे। किशोरियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण 18 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा में शामिल होंगी बाद में प्रशिक्षित छात्राएं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अन्य छात्रों को देंगी कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक चंद्रवती तिवारी रुचि जग्गी स्वाति खरे सविता राठौर संतोष मिश्रा बुद्धिमान पाठक बहादुर सिंह शामिल थे।