कुख्यात बदमाश रज्जाक का एक और खुलासा, फर्जी फॉर्म के आधार पर स्कूल की ले ली मान्यता 

जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश की राजधानी जबलपुर के कुख्यात बदमाश हिश्त्र्यशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भाइयों का एक और कारनामें का खुलासा स्थानीय पुलिस ने किया हा आरोपियों ने फर्जी फॉर्म के आधार पर प्राइवेट स्कूल की मान्यता ले ली थी। जिसका खुलासा होने पर पुलिस ने रज्जाक और उसके भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर लिया है। 

नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के भाइयों और भी अन्य लोगों द्वारा अब्दुल वहीद एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी फार्म बनाया इसमें साल लोग शामिल है लेकिन आरोपियों ने फर्जी तरीके फार्म में 12 लोगों को शामिल करते हुए दस्तावेज तैयार कराए और नया मोहल्ला में लिटिल चैम्प स्कूल की मान्यता लेने का आवेदन पेश किया। इससे स्पष्ट है कि सोसायटी ने स्कूल की मान्यता प्राप्त करने में सोसायटी सदस्यों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की फार्म के सदस्य अनैतिक रूप से आर्थिक लाभ के लिए स्कूल का संचालन कर रहे है,सिक्षा अधिकारी ने मामले में लार्डगंज थाने में सभी 12 सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज करवा दिया है। 

Exit mobile version