ईज़ाद :- विदिशा के इस युवक ने बनाया चीनी ऐप को पहचानने वाला ऐप, प्ले स्टोर पर मिल रही बेहतरीन रेटिंग
विदिशा के इस युवक ने बनाया चीनी ऐप को पहचानने वाला ऐप, प्ले स्टोर पर मिल रही बेहतरीन रेटिंग
विदिशा :- मध्य प्रदेश के विदिशा के अंकित अग्रवाल ने एक बेहतरीन इजाद किया है.. उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया है जो चीनी आप को पहचानेगा.. साथ ही यह भी बताएगा कि अन्य Apps जिसको आपने Install किया है या आप इंस्टॉल करने जा रहे हैं वह किस देश का है. रिप्लेस इट (Replace It)नाम का यह ऐप आपके मोबाइल को स्कैन कर चीनी एप्स को बता देगा.
लोग इस ऍप को तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं और अब प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग4.9 हो चुकी है.
बता दें कि जब से लद्दाख बॉर्डर पर देश के वीर जवान शहीद हुए तब से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बन चुका है.. लोग इस वक्त तेजी से चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, साथ ही अपने मोबाइल से चीनी ऐप को डिलीट कर रहे हैं.
पर इस दौरान यह समझना जरूरी है कि यह कैसे पता चले कि यह App चीन का है.. ऐसे में एक गाइडेंस की जरूरत हो सकती है.. बस फिर क्या था अंकित अग्रवाल ने अब रिप्लेस इट नाम की App ही तैयार कर दी. जो लोगों को चीनी ऐप बताने में मदद करेगा.