सभी खबरें
BARWANI/ANJAD: अभिभाषक संघ अंजड़ ने कमलनाथ से की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की माँग

अभिभाषक संघ अंजड़ की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा की गई वकीलों की मारपीट का विषय उठाया गया. और आए दिन बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की माँग की.
बता दें कि आज अभिभाषक संघ अंजड़ ने अपनी पैरवी सम्बधित सभी कार्य बंद रखें. ज्ञापन सौंपते वक़्त जे.पी गुप्ता, मानसिंह सोलंकी, के.के सोंगरिया, एल.के जैन, एच.सी बंसल मौजूद रहे.