महाराष्ट्र:- अनिल देशमुख ने CM को सौंपा अपना इस्तीफ़ा, दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री
महाराष्ट्र:- अनिल देशमुख ने CM को सौंपा अपना इस्तीफ़ा, दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
वसूली के आरोपों में लगातार चर्चा में बने रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा है. जिसके बाद अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दिलीप पाटिल को सौंपी जा रही है.
वहीं अनिल देशमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर भी पहुंचे हैं. देशमुख ने अपने इस्तीफे में लिखा कि आज माननीय हाईकोर्ट की तरफ से एडवोकेट जयश्री पाटिल की याचिका पर सीबीआई जांच के आदेश जारी किए गए हैं. इसीलिए मैं नैतिक आधार पर भी मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे गृह मंत्री के पद से मुक्त किया जाए.
वसूली के मामले पर अदालत ने कहा कि यह पूरा मामला f.i.r. के इर्द-गिर्द घूम रहा है एडवोकेट जयश्री पाटिल ने f.i.r. दर्ज कराने की बात कही थी, पर उनके इस मुद्दे पर एफ आई आर दर्ज नहीं की गई हमने इस मामले पर और अभी बात नहीं करेंगे. इस बात से सहमत हैं कि यह अभूतपूर्व मामला है. इस मामले पर निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए, इसीलिए सीबीआई बिना एफ आई आर दर्ज किए इस मामले की जांच करें.
और 15 दिन के अंदर अपनी प्राइमरी रिपोर्ट सबमिट करें.