सभी खबरें
छत्तीसगढ़:- पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक थाना प्रभारी शहीद और 3 इनामी माओवादी मारे गए
- छत्तीसगढ़:- पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक थाना प्रभारी शहीद और 3 इनामी माओवादी मारे गए
छत्तीसगढ़:- राजनांदगांव छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ps मदनवाड़ा में पुलिस माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़़ में मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए.
तो वही चार इनामी माओवादी भी मारे गए. सभी की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैै.
साथ ही साथ 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद हुई है.