मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद फ़रोख़्त नहीं है क्या ? :- अमित शाह 

नई दिल्ली :- आज गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी न्यूज़ चैनल पर पत्रकार द्वारा महाराष्ट्र मामलें पर सवाल पूछने के जवाब में यह कहाँ की 

साथ ही उन्होंने कहाँ की 

महाराष्ट्र में शिवसेना व भाजपा के संयुक्त सवाल पर उन्होंने कहाँ की :-

बहरहाल यहाँ तो अमित शाह ने अपने बयानों से खुद को पाक साफ़ और दूसरों को भ्रष्टाचारी एवं अवसरवादी बताया। 
खैर राजनीति में यह तो चलता हैं ही साहब, की घटना और अवसर के बीच अक्सर नफ़ा और नुक्सान यदि हों तो लोग अपना पाला बदल लेते हैं और उन्हीं पुराने पासें पर अपनी नई चाल चलते हैं। 

 

Exit mobile version