सभी खबरें

अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी ने Covid-19 की आधिकारिक लिस्ट में जोड़े ये 6 नए लक्षण , आप भी जानलें

  • आधिकारिक सूची में 6 नए लक्षण शामिल किए हैं। ये ठंड लगना, ठंड लगने के साथ लगातार कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्वाद/गंध का एहसास न होना हैं

चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया के 185 देशों के करीब 30 लाख लोगों को अपना शिकार बना है जबकि 2,06,542 इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 8,65,925 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इस सब के बीच अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी 'सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन' ने कोविड-19 के लक्षणों की आधिकारिक सूची में 6 नए लक्षण (Symptoms) शामिल किए हैं। ये ठंड लगना, ठंड लगने के साथ लगातार कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्वाद/गंध का एहसास न होना हैं। बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत पहले से इसके लक्षण हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण

कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों में कई तरह के लक्षण देखे जाते हैं, जो हल्के से लेकर गंभीर बीमारी के होते हैं। वायरस से संक्रमित होने के दो से 14 दिन बाद इस तरह के लक्षण दिखते हैं:

बुखार

खांसी

सांस लेने में तकलीफ

ठंड लगना

ठंड से लगातार कांपना

मांसपेशियों में दर्द

सिर दर्द

गले में ख़राश

स्वाद या गंध का न आना

कब लेनी चाहिए डॉक्टर से सलाह

अगर आप अचानक बीमार महसूस करते हैं और आपको कोरोना वायरस के ऐसे गंभीर लक्षण दिखते हैं, तो फ़ौरन डॉक्टर को दिखाएं।

1- सांस लेने में तकलीफ

2- सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस होना

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button