अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत-चीन तनाव को लेकर की चीन की आलोचना, जानिए क्या कहा
अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत-चीन तनाव को लेकर की चीन की आलोचना, जानिए क्या कहा
Global Desk:Garima Srivastav
पिछले कई दिनों से भारत-चीन(India-China Border) की सीमा पर लगातार विवाद की स्थिति बनती जा रही है. चीन के सेना द्वारा भारतीय सेना(Indian Force) के जवानों पर पत्थरबाजी कटीले तार द्वारा हमला किया गया. हालांकि भारत ने भी जवाबी कार्यवाही की.
इस स्थिति पर अमेरिका(America) के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन की आलोचना की है और कहा कि चीन अपना विस्तार फैलाना चाहता है. विदेश मंत्री ने भारत चीन के तनाव को देखते हुए चिंता जाहिर की है और एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चीन भारत के एलसी पर सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
चीन के वुहान (Wuhan)से फैला कोरोनावायरस(CoronaVirus) इन दिनों पूरे विश्व भर पर हावी हो चुका है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार चीन पर निशाना साधते नजर आए. तो इस बीच भारत और चीन के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है…
इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान दो देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनना भारी संकट ला सकता है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में और क्या-क्या होता है.