अजब MP की गजब तस्वीर: पुलिसकर्मी ही निकला वांटेड
इंदौर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नीमच से सामने आया है। जहां एक थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर शादीशुदा महिला से रेप का सनसनीखेज आरोप लगा है। पुरे मामले को लेकर महिला थाना पुलिस ने फरार आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ न सिर्फ वांटेड जारी किया बल्कि पांच हाजर रुपए इनाम भी घोषित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नीमच में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध राठौर ने शादीशुदा महिला के साथ रेप किया था। जिसके बाद पीड़ित महिला ने इंदौर पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर से पूरे मामले की शिकायत की थी। और फिर इंदौर के महिला पुलिस थाने में आरक्षक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी आरक्षक फरार चल रहा है। इंदौर महिला थाना पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध राठौर का पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी अनिरुद्ध पाठक को गिरफ्तार करवाएगा उसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।