उन्नाव अखिलेश में भी पीड़ित था और अब योगी में भी, सरकारें बदली पर ना बदली तो उसकी ये हालत और हालात
उन्नाव केस में जिम्मेदारी यूपी सरकार की है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है: कांग्रेस
उन्नाव अखिलेश में भी पीड़ित था और अब योगी में भी, सरकारें बदली पर ना बदली तो उसकी ये हालत और हालात
धरने पे बैठे अखिलेश यादव, पढ़े पूरी खबर,
उन्नाव गैंगरेप में पीड़िता की मौत के बाद पूरा देश गुस्साया है, पीड़िता ने शुक्रवार देर रात सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़िता की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के बाहर धरने में बैठ गए है। अखिलेश यादव ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद से गुस्से में था, इसके बाद उन्नाव की घटना। उन्नाव में जो हुआ वो बीजेपी शासन की पहली घटना नहीं है, वो बेटी बहुत बहादुर थी और उसके आखिरी शब्द थे कि वो जिंदा रहना चाहती है। उनका कहना कि आज ये हमारे लिए काला दिवस है। एक बेटी को यूपी में न्याय पाने के लिए खुद को कुर्बान करना पड़ा। उन्नाव की पीड़िता को इसलिए इंसाफ नहीं मिला क्योंकि आरोपी बीजेपी से हैं।
क्रूरता की कोई सीमा नहीं है:- उन्नाव केस पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में विधान भवन के बाहर धरने पर बैठ गए, साथ ही उन्नाव पीड़िता की मौत के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को “हटाने” की मांग की।
देश की बलात्कार की राजधानी बन रहा यूपी: उन्नाव केस पर कांग्रेस
तो वहीँ उन्नाव बलात्कार पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन के दोषियों को जीने का कोई अधिकार नहीं है, उसे या तो मुठभेड़ में मार दिया जाए या उसे फांसी दे दी जाए।