अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश द्वारा ली गई एक समय भोजन करने की प्रतिज्ञा, जानिए इस प्रतिज्ञा की वजह
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के द्वारा ली गई एक टाइम भोजन करने की प्रतिज्ञा
मध्य प्रदेश :- जैसा की आप सभी को सर्व ज्ञात है कि भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना नामक भीषण वायरस महामारी या यूं कहें की 21वीं सदी की भीषण त्रासदी से पूरा विश्व त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। इसको देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारियों द्वारा यह प्रतिज्ञा ली गई है कि जब तक यह कोरोना नामक भीषण महामारी देश से खत्म नहीं हो जाती तब तक पूरे मध्यप्रदेश के पदाधिकारी 1 जून भोजन करेंगे तथा 1 जून का भोजन जो कि स्वयं आप हर गरीब असहाय निर्धन लोगों को देंगे ताकि उसका पुण्य और उन लोगों का सहयोग हो सके।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारियों की ओर से आप सभी से भी विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप समस्त विप्र बंधु एवं सर्वहारा वर्ग के सम्मानित बंधुवर भी अगर इस तरह की बड़ी सोच रखते हुए समाज में उन वर्गों का सहयोग किया जाए ताकि हमारे देश के उन जांबाज अधिकारी जो रात दिन इस भीषण वायरस से लड़कर हम सब को सुरक्षित करने में महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं उसमें एक एक मुट्ठी हवन के तौर पर देश का सहयोग करने में हम सबकी एक छोटी सी जिम्मेदारी का निर्वहन हो सकेगा अपने भाग्य से कुछ पुण्य वर्गीकृत करते हुए उन गरीब असहाय निर्धन लोगों की सेवा करें, जो लोग 2 जून का भोजन करने में असमर्थ हैं।
इस भीषण महामारी से हम सबको एकजुट होकर निपटना है यह भीषण महामारी इस सदी की सबसे विनाश कारी एवं भयावह महामारीओं में से एक है सभी से आग्रह है कि इस तरह के पुण्य कार्यों में समस्त विप्र बंधु व समाजसेवी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करें और ऐसी प्रतिज्ञा करें l अपने भाग्य का स्वयं का 1 जून का भोजन उन गरीबों को वितरित करेंगे इस पुण्य कार्य में संगठन आप सभी का हृदय से आभारी रहेगा हम सबको जाति पाति से ऊपर उठकर देश के लिए कृतज्ञ होकर इस पुण्य यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाना है अतः आप लोग अंतः करण से पवित्र मन से इस पुण्य कार्य के सहयोगी व साक्षी बने ऐसी आप सभी से अपेक्षा भी है एवं कामना भी है
सादर
पंडित पुष्पेंद्र मिश्र
प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश
9425666261