ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें
हवाई यात्रा अब होगी महंगी, भारत सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली : 25 मई 2020 को दो महीने के लॉकडाउन के बाद उड्डयन मंत्रालय ने हवाई सर्विस शुरू करने से पहले, घरेलू उड़ान के किराए पर लिमिट लगाई गई है। इसके तहत एयरलाइंस किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती हैं।
लेकिन बुधवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई यात्रा को लेकर नया ऐलान कर दिया है। घरेलू हवाई किराए पर लगी सीमाओं को भारत सरकार ने हटाने का फैसला लिया है। 31 अगस्त 2022 से एयरफेयर कैप (Air Fare Caps) को हटा दिया जाएगा।
इसको लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट भी किया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘‘हवाई किराए की सीमा को हटाने का फैसला दैनिक मांग और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है। स्थिरता आने लगी है और हमें भरोसा है कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में घरेलू यातायात में वृद्धि के लिए तैयार है।
बता दे कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद एटीएफ की कीमतें पिछले कुछ हफ्तों के दौरान नीचे आई हैं. दिल्ली में एटीएफ की कीमत एक अगस्त को 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है।
माना जा रहा है कि मंत्रालय के इस फैसले के बाद फ्लाइटस् के टिकट भी महंगे हो सकते हैं।